वास्तु शास्त्र में रसोई घर के लिए कई नियम बताए गए हैं, जिससे कि सकारात्मकता बनी रहे और जीवन में खुशहाली आये। इसलिए तवे से जुड़ी गलतियां आपके जीवन में परेशानी का कारण बन सकती हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में…
# तवा रखने की दिशा:
वास्तु शास्त्र के अनुसार, चपाती पकाकर, तवा साफ करने के बाद, उसे हमेशा दाईं ओर रखें। दाईं ओर तवा रखने से मां अन्नपूर्णा की कृपा आपके ऊपर सदैव बनी रहेगी। घर में कभी भी अन्न की कमी आपको नहीं होगी और घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी।
# तवे की पहली रोटी:
जीवन में वास्तु दोष दूर करने के लिए तवे पर पकने वाली पहली रोटी हमेशा किसी जानवर या फिर पशु-पक्षी के लिए निकालें। ऐसा करने से जीवन में उत्पन्न हुए सभी वास्तु दोष अपने आप समाप्त हो जाएंगे और आपका जीवन खुशियों से भरपूर हो जायेगा। साथ ही ऐसा करने से ग्रह बाधाओं से भी मुक्ति मिलेगी।
# तवे को न रखें उल्टा:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तवा राहु का प्रतीक माना जाता है। राहु से जुड़ी किसी भी चीज को पलटकर रखना जीवन के लिए अशुभ माना जाता है, जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और ग्रहों की दशा खराब होने लगती है। इसलिए कभी भी तवे को उल्टा न रखें।