Aaj ka Rashifal, 8 जनवरी 2025: मेष से मीन तक सभी 12 राशि वालों के लिए बुधवार का दिन कैसा रहेगा? यहां जानिए चंद्र राशि के अनुसार आज का राशिफल।
मेष
धन के मामले में असंतोष, कारोबार बढ़ाने की योजना असफल, बात-बात पर गुस्सा, कर्ज अदा करने की चिंता, दोस्तों से मनमुटाव, बिना कारण भागदौड़ करनी पड़ सकती है।
वृषभ
व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलेंगे, शुभ विचार मन में आएंगे, मान-सम्मान बढ़ने वाला काम पूर होगा, पारिवारिक जीवन में मधुरता, सरकारी कामों में सहयोग मिलेगा।
मिथुन
कारोबार में सोचने के अनुसार लाभ, नौकरी में तरक्की, घरेलू जिम्मेदारियां पूरी होंगी, परोपकार के काम करेंगे, निजी जीवन में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होगी।
कर्क
किसी योजना पर काम शुरु होगा, आमदनी के नये रास्ते खुलेंगे, कारोबारी जगह बदलनी पड़ सकती है, बाहर खाने का कार्यक्रम बन सकता है, सैर-सपाटे के अवसर मिलेंगे।
सिंह
पारिवारिक जिम्मेदारी पूरी होगी, व्यापार में लगाए धन का लाभ मिलेगा, दूसरों की मदद से काम निकालने में कामयाब होंगे, सुख-सुविधा के साधनों पर खर्च होगा।
कन्या
घरेलू समस्याओं से चिंता, धन की कमी, किसी मामले पर तनाव, दूसरों की गलतफहमी के शिकार, परिवार में किसी बात को लेकर बहस, शिक्षा प्रतियोगिता में विफलता के हालात।
तुला
मित्रों के सहयोग से काम बनेंगे, अदालती फैसले आपके पक्ष में, प्रेम संबंधों में मजबूती, दफ्तर में अधिकारियों से सहयोग, किसी अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी।
वृश्चिक
लम्बे समय से अटका काम अब शुरु होगा, पुरानी दुश्मनी का अंत होगा, वैवाहिक जीवन में सुख शांति का वातावरण, किसी समारोह में शामिल होना पड़ सकता है।
धनु
किस्मत में लाभ का रास्ता खुलेगा, अच्छे काम में भाग लेंगे, क्रोध आने पर संयम बरतें आपको लाभ होगा, किसी प्रिय मित्र से भेंट होने पर मन प्रसन्न, अधीन कर्मियों के सहयोग से काम सम्पन्न होगा।
मकर
फंसा हुआ धन मिल सकता है, समाज सेवा से आपका मान बढ़ेगा, आपसी सलाह से कामयाबी मिलने की ओर, बड़ों की सलाह से कारोबार को बढ़ाने की योजना बनेगी।
कुंभ
लाभ मिलने का योग, दफ्तर में कर्मचारियों से सहयोग, परिवार के लिए सुख के साधन मिलेंगे, समाज सेवा की ओर रुझान, रिश्तेदारों में आपका सम्मान बढ़ेगा, यात्र के बाद कारोबार में रुकावटें दूर होंगी।
मीन
विचारित योजना पर काम शुरु होने की ओर, उन्नति के द्वार खुलेंगे, आरोग्य सुख की प्राप्ति, कर्ज अदायगी में सफलता,खानपान में नयापन, सुख-सुविधा में बढ़ौतरी।