नई दिल्ली: सूर्यग्रहण एक खगोलीय घटना होती है। इसका धार्मिक रूप से काफी महत्व है। पंडित कृष्णकुमार भार्गव का कहना है कि, साल 2024 में दो बार सूर्यग्रहण लगेगा।आइये जानतें है सूर्यग्रहण की डेट क्या है। अगले साल पहला सूर्यग्रहण अप्रैल में है,यह 8 अप्रैल को रात 9:12 बजे से लगेगा। दूसरा सूर्यग्रहण 2 अक्टूबर की रात लगेगा। हालांकि भारत में यह दिखाई नहीं देगा।