तिरुवनंतपुरम: केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) के चौथे दिन सोमवार को 14 सिनेमाघरों में 69 फिल्में दिखाई जाएंगी।इसमें 26 विश्व फिल्में और चार अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा (आईसी) श्रेणी की फिल्में शामिल हैं। लीला एविल्स द्वारा निर्देशित ‘टोटेम’ को आईसी सेक्शन के तहत दिखाया जाएगा। मलयालम सिनेमा टुडे की छह और इंडियन सिनेमा नाउ की चार फिल्में भी आज स्क्रीन पर आएंगी।
साथ ही 41 रिपीट स्क्रीनिंग भी होंगी। महोत्सव में दिवंगत निर्देशक सिद्दीकी की वर्ष 1989 की हिट फिल्म रामजी राव स्पीकिंग की स्क्रीनिंग करके, उन्हें श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। आईएफएफके लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड विजेता क्रिज्सटॉफ जानुसी की तीन फिल्में आज दिखाई जाएंगी।