Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फिल्म कुली की 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हुई: Rajinikanth

Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म कुली की शूटिंग करने के लिए थाईलैंड रवाना हो गए हैं। रजनीकांत ने खुलासा किया कि फिल्म की लगभग 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म का अगला शेड्यूल 13 जनवरी से 28 जनवरी तक होगा।

कुली में सोबिन शाहिर और सत्यराज जैसे बड़े कलाकार आएंगे नजर

कुली एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें तेलुगु स्टार नागाजरुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, सोबिन शाहिर और सत्यराज जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक इस अटकल की पुष्टि नहीं की है। फिल्म में श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर भी प्रमुख भूमिका में हैं।

सन पिर्स द्वारा निर्मित, कुली का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया गया है। इस फिल्म ने कई कारणों से लोगों की दिलचस्पी जगाई है। उनमें से एक यह है कि इस फिल्म में अभिनेता सत्यराज और रजनीकांत लगभग 38 साल बाद एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। दोनों को आखिरी बार सुपरहिट तमिल फिल्म मिस्टर भारत में साथ देखा गया था। यह फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सत्यराज ने रजनीकांत के पिता की भूमिका निभाई थी। दिलचस्प बात यह है कि सत्यराज ने रजनीकांत की कुछ पिछली फिल्मों जैसे एंथिरन और शिवाजी में अभिनय करने के प्रस्ताव ठुकरा दिए थे।

कुली फिल्म सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है। दिलचस्प बात यह है कि निर्देशक लोकेश कनकराज ने खुलासा किया है कि कुली एक स्टैंडअलोन फिल्म होगी और यह उनके लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (एलसीयू) का हिस्सा नहीं होगी।

Exit mobile version