- विज्ञापन -

ग्रे शेड किरदार में नजर आएंगे अभिनेता Darshan Kumar, नई फिल्म “RMCS” की घोषणा

निर्देशक गेब्रियल वत्स की फिल्म "आरएमसीएस" में नजर आएंगे कश्मीर फाइल्स फेम दर्शन कुमार 

- विज्ञापन -

मुंबई : कश्मीर फाइल्स फेम फेम युवा अभिनेता दर्शन कुमार अपने प्रयोगधर्मी किरदार के लिए जाने जाते हैं। अब दर्शक उन्हें युवा निर्देशक गैब्रियल वत्स की अपकमिंग फिल्म आरएमसीएस में एक बेहद ही ग्रे शेड कैरेक्टर में देख सकते हैं। दर्शन कुमार फिल्म में एक बेहद ही स्टाइलिश किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का प्लाट रोचक और नया है, जिसमें सबसे ज्यादा फिल्म में दर्शन कुमार  के डार्क लुक पर कार्य किया जा रहा हैं। फिल्म की आधिकारिक घोषणा सोशल मीडिया में फिल्म के निर्माताओं के द्वारा की गई हैं।

निर्देशक गेब्रियल वत्स बताते हैं फिल्म में दर्शन कुमार का किरदार एक बेहद ही अशांत युवा हैं मैं फिल्म के प्लाट के बारे में ज़्यादा नहीं बात कर सकता हूँ लेकिन यह एक बहुत ही ख़ास किरदार हैं। फिल्म की कहानी आरएमसीएस (राजा मंत्री चोर सिपाही) एक टॉर्चर गेम है जिसकी एक अपनी ही दुनिया एक रिहैबिलिटेशन सेंटर के अंदर है। जहां राजा का वर्चस्व पूरी व्यवस्था को डुबा रहा है।सुनने में ये एक रोमांच ड्रामा भरी कहानी लगती है, ऐसा कहना की जल्दबाजी होगी लेकिन दर्शन कुमार का यह अब तक की सबसे चौकाने वाला लुक और किरदार होगा।

टी एंड पोएट्री फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म आरएमसीएस के निर्माता नीरज शर्मा और सीमा सैनी हैं। फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले सीमा सैनी ने लिखा हैं और निर्देशक गेब्रियल वत्स हैं। फिल्म का संगीत संजोय बोस और सीमा सैनी ने तैयार किया हैं। फिल्म में शान, शाहिद माल्या, नक्काश अज़ीज, देव नेगी, ब्रिजेश शांडिल्य, प्रतिभा सिंह बघेल के साथ ही स्वर्गीय के के की आवाज में गाने रिकॉर्ड किए गए हैं। फिल्म का संगीत टी सीरिज द्वारा रिलीज किया जाएगा। मुख्य किरदार में दर्शन कुमार  के साथ पंकज झा भी नजर आएंगे। 

अभिनेता दर्शन कुमार ने कहा कि, “मैं इस फिल्म से जुड़कर मुझे वास्तव में एक अलग तरह की भूमिका में खुद को तलाशने का मौका मिला है। मुझे विश्वास है कि मेरे किरदार को दर्शक पसंद करेंगे और लोगों को यह फिल्म भी पसंद आएगी।” निर्देशक गेब्रियल वत्स इस फिल्म को लेकर बहुत पैशनेट हैं उनके साथ काम करना एक अलग तरह का अनुभव है। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जो हिंदी के साथ ही तमिल, तेलगू, भाषाओं में अगले साल  थिएटर में रिलीज की जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News