मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शरद कपूर के खिलाफ यहां पश्चिमी उपनगर स्थित अपने घर में एक महिला के साथ र्दुव्यवहार करने और उसे अनुचित तरीके से छूने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि कथित घटना इस सप्ताह की शुरुआत में अभिनेता के खार स्थित आवास पर हुई।
उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कपूर ने उसे फिल्म की शूंटिग के बारे में बात करने के बहाने अपने घर बुलाया था।
अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि अभिनेता ने महिला को अपने शयनकक्ष में बुलाया, उसके साथ बदसलूकी की और उसे अनुचित तरीके से छुआ।
उन्होंने बताया कि मुलाकात के बाद कपूर ने महिला को व्हाट्सएप पर कथित रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक संदेश भी भेजा।
वीडियो कॉल के जरिए की थी बातचीत
अधिकारी ने कहा कि महिला ने दावा किया है कि वह फेसबुक पर अभिनेता के संपर्क में आई थी और बाद में वीडियो कॉल के जरिए उनसे बातचीत की थी।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने कपूर के खिलाफ धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर आपराधिक बल का प्रयोग करना या हमला करना), धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और धारा 79 (शब्दों, इशारों, ध्वनियों या किसी वस्तु के माध्यम से महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
कपूर ने ‘‘जोश’’, ‘‘करगिल एलओसी’’ और ‘‘लक्षय़’’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।