एक्ट्रेस Gitanjali Mishra ने बताया अपना daily skin routine,कहा इन नेचुरल चीजों का करें इतेमाल

सिटकॉम 'हप्पू की उलटन पलटन' में राजेश का किरदार निभाने वाली एक्ज़्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा ने बताया कि

मुंबई: सिटकॉम ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में राजेश का किरदार निभाने वाली एक्ज़्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा ने बताया कि वह अपनी स्किन की देखभाल के लिए अपनी दिनचर्या में कच्चा दूध, ताजा एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी शामिल करती हैं। गर्मियों में वह अपनी त्वचा को स्वस्थ, चमकदार और हाइड्रेटेड रखने के बारे में बात करते हुए गीतांजलि ने कहा,‘गर्मी के दिनों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है,

हमारी त्वचा अपनी प्राकृतिक चमक खो देती है और पसीने और अन्य पर्यावरणीय कारकों के कारण थकी हुई दिखाई देती है। इस मौसम में त्वचा की जरूरतों का ध्यान रखना जरूरी है। गर्मयिों में मेकअप का उपयोग त्वचा को खराब कर सकता है।’ उन्होंने कहा, ’ मैं अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ करने पर ध्यान देती हूं। प्रदूषक तत्व पसीना और रोमछिद्रों को बंद कर सकते हैं, इससे मुहांसे हो सकते हैं।

इससे बचने के लिए मैं हमेशा बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाती हूं। जब मैं घर के अंदर होती हूं, तो कच्चा दूध, ताजा एलोवेरा जेल, शहद और गुलाब जल के साथ मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करती हूं।’ गीतांजलि ने कहा, ‘ये चीजें मेरी त्वचा को फिर से जीवंत और पोषण देने में मदद करती हैं, इससे इसे प्राकृतिक चमक मिलती है। मैं एंटी-एजिंग के लिए स्ट्रॉबेरी, पपीता और टमाटर जैसे स्क्रब का भी उपयोग करती हूं।‘’हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10 बजे टीवी पर प्रसारित होता है।

- विज्ञापन -

Latest News