- विज्ञापन -

‘Akanksha Ranjan Kapoor’ ने तमिल नव वर्ष 2024 पर प्रशंसकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी

अभिनेत्री आकांक्षा रंजन कपूर ने तमिल नव वर्ष 2024 पर अपने प्रशंसकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

- विज्ञापन -

मुंबई: अभिनेत्री आकांक्षा रंजन कपूर ने तमिल नव वर्ष 2024 पर अपने प्रशंसकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। नेटफ्लिक्स फिल्म ‘गिल्टी’, वेब सीरीज ‘रे’ और 2022 रिलीज ‘मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ जैसी प्रोजेक्ट्स में अपने शानदार परफॉर्मन्स के लिए जाने जानी वाली आकांक्षा रंजन कपूर ने लगातार विविध भूमिकाओं को अपने आपको ढालने वाली और शक्तिशाली परफॉर्मन्स किया है।

आकांक्षा ने आज तमिल नव वर्ष, ‘पुथंडु’ के शुभ अवसर पर फैंस को शुभकामनाएं दी है। आकांशा रंजन कपूर ने कहा, बिना मेकअप या बाल कटाए इस खूबसूरत दक्षिण भारतीय पोशाक में मैंने खुद को सबसे परिपक्व और सुंदर महसूस किया। वहां की महिलाएं बहुत वास्तविक हैं, जिससे मुझे भी बहुत सुंदर महसूस होता है। आज, इस विशेष अवसर पर,मैं पुथंडु का जश्न मना रहे सभी लोगों को अपना प्यार भेजना चाहता हूं। नया साल हर किसी के जीवन में ढेर सारी खुशियां और आनंद लेकर आए।

- विज्ञापन -

Latest News