विज्ञापन

BB17 Weekend Ka Vaar: अंकिता-विक्की ने नेशनल टीवी पर किया लिपलॉक, कंगना भी देख शर्म से हुई लाल!

फेमस रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 17’ वीकेंड का वार का एपिसोड काफी अच्छा और धमाकेदार रहा। एपिसोड में कंगना रनौत से लेकर गिप्पी ग्रेवाल तक पहुंचे थे। इस दौरान कंगना घरवालों से मिलने घर के अंदर भी जाती हैं। वो फिल्म ‘तेजस’ के प्रमोशन के लिए घर आई थीं। सिर्फ यही नहीं आने वाले.

फेमस रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 17’ वीकेंड का वार का एपिसोड काफी अच्छा और धमाकेदार रहा। एपिसोड में कंगना रनौत से लेकर गिप्पी ग्रेवाल तक पहुंचे थे। इस दौरान कंगना घरवालों से मिलने घर के अंदर भी जाती हैं। वो फिल्म ‘तेजस’ के प्रमोशन के लिए घर आई थीं। सिर्फ यही नहीं आने वाले एपिसोड में अंकिता लोखंडे का रोमांटिक अंदाज देखने के लिए मिला। वो पति विक्की जैन के साथ लिपलॉक करती नजर आई हैं।

दरअसल, शो में आईं कंगना रनौत घर के अंदर गई थीं। उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार टास्क भी खेले। उन्होंने इस बार घर में आए दो कपल की केमिस्ट्री को भी चेक किया। ये जोड़ी नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की रही है। इन्हें कंगना ने गाने पर डांस का टास्क दिया। वहीं, अंकिता और विक्की ने ‘हंगामा हो गया’ पर डांस किया था, जो काफी दमदार रहा। दोनों को एनर्जी से भरा देखा गया। डांस के आखिरी में कपल एक-दूसरे को लिपलॉक भी करता नजर आया, जिसे देखकर कंगना भी शरमा जाती हैं। वो कहती हैं, ‘इससे ज्यादा कुछ और मत करना अब आगे।’

इसके अलावा वीकेंड का वार में सलमान खान को खानजादी यानी की फिरोजा खान पर भड़कते हुए देखा गया। दरअसल, मामला कुछ ऐसा था कि सिंगर-रैपर खानजादी लगातार मुनव्वर के बीच बोल रही थीं। इस दौरान सलमान खान उन्हें चार बार टोकते भी हैं कि उनकी बारी नहीं है तो वो चुप रहें लेकिन, इसके बाद भी वो नहीं मानती हैं और भाईजान इसी बात पर गुस्सा हो जाते हैं। वो उनकी क्लास लगाते हुए नजर आते हैं और कहते हैं, ‘आपको समझ नहीं आता है।’ इसके बाद वो वहां से चले जाते हैं।

जानकरी के लिए बता दें के ‘बिग बॉस 17’ में पहले हफ्ते घर से बेघर होने के लिए तीन कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया था। इसमें अभिषेक, नाविद और मन्नारा चोपड़ा के नाम शामिल थे। सलमान जब घर से कंटेस्टेंट्स को बेघर करने के लिए आए तो पहले तो सस्पेंस बरकरार रखा फिर भाईजान ने बताया कि शो का पहला हफ्ता है इसलिए, किसी को भी इस हफ्ते घर से नहीं जाना होगा।

Latest News