मुंबई: बिग बॉस 17 के घर में इस वक्त काफी कुछ देखने को मिल रहा है। इस शो के मिड वीक में हुए इन एविक्शन ने सभी को हैरान कर दिया है। पिछले हफ्ते डबल एविक्शन के नाम पर शो से तीन लोगों को आउट कर दिया गया है।
वहीं, बीते दिनों शो से अभिषेक कुमार के एविक्शन ने सभी को हैरान दिया। इसी बीच अब अभिषेक के एलिमिनेशन का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस घर की नई कैप्टन अंकिता लोखंडे से पूछते हैं कि आप बताइए अभिषेक ने जो गलती है उसकी क्या सजा होनी चाहिए। इस पर अंकिता कहती हैं कि बिग बॉस अभिषेक को ये घर छोड़कर जाना चाहिए।
इसके बाद अभिषेक बार बार बिग बॉस के सामने हाथ जोड़कर कहते हैं कि प्लीज बिग बॉस मैं नहीं जाना चाहता। अभिषेक के बार-बार हाथ जोड़ने पर भी अंकिता ने अपना फैसला नहीं बदला।
Kya idhar hi khatam ho jaayega Abhishek ka Bigg Boss ka safar?
— ColorsTV (@ColorsTV) January 5, 2024
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9:30PM sirf #Colors aur @JioCinema par. #BB17 #BiggBoss @Beingsalmankhan pic.twitter.com/uRwPZGAGeK