विज्ञापन

कॉमेडियन Sunil Pal पिछले दो दिन से लापता; फोन भी आ रहा स्विच ऑफ, पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

मुंबई: मशहूर कॉमेडियन और बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम कर चुके साइड एक्टर सुनील पॉल लापता बताये जा रहे है। वह 1 दिसंबर से घर से निकले थे और अभी तक वापस नहीं लौटे, उनकी पत्नी सरिता पाल रिपोर्ट लिखाने पुलिस स्टेशन पहुंची। सरिता पाल ने बताया सुनील पाल 1 दिसंबर को पटना शो.

मुंबई: मशहूर कॉमेडियन और बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम कर चुके साइड एक्टर सुनील पॉल लापता बताये जा रहे है। वह 1 दिसंबर से घर से निकले थे और अभी तक वापस नहीं लौटे, उनकी पत्नी सरिता पाल रिपोर्ट लिखाने पुलिस स्टेशन पहुंची। सरिता पाल ने बताया सुनील पाल 1 दिसंबर को पटना शो के लिए गए थे और उसके बाद उन्हें हरिद्वार शो के लिए जाना था पर परसों के बाद से उन्होंने अपने बच्चों को मेसेज दिया की वो 3 तारीख़ तक वापस आ जाएंगे लेकिन उसके बाद से ही उनका फ़ोन बंद है। सुनील पाल बेहतरीन कॉमेडियन होने के साथ एक उम्दा एक्टर भी हैं। सुनील पाल ने बॉम्बे टू गोवा और किक जैसी फिल्मों में काम किया है। सुनील पाल ने साल 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में नजर आए थे। शो में सुनील स्टैंडअप कॉमेडी करते नजर आए थे। हाल ही में सुनील पाल ने कपिल के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को क्रिटिसाइज किया था जिसकी वजह से वो चर्चा में थे।

Latest News