दैनिक सवेरा टाइम्स न्यूज मीडिया नेटवर्क ‘मैं लड़ेगा’ फिल्म की कहानी और बेहतरीन स्क्रीन प्ले के लिए 4.5 स्टार की देती है रेटिंग

Main Ladega Movie Review : फिल्म 'मैं लड़ेगा' एक ऐसे बेटे की कहानी, जो अपनी मां का सपना करता है पूरा

मुंबई (फरीद शेख) : नए प्रोडक्शन हाउस कथाकार फिल्म्स की मैं लड़ेगा’ भी रिलीज हो गई है। निर्देशक गौरव राणा के निर्देशन में बनी यह फिल्म कई तरह से आनंददायक है। फिल्म के हीरो आकाश प्रताप सिंह हैं, जिन्होंने पहले नीरज पांडे की फिल्म ‘बेबी’ में अपने मोनोलॉग से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म की कहानी कुछ हद तक उनकी अपनी है। आकाश प्रताप सिंह इस फिल्म के स्टोरी राइटर हैं उन्होंने डायलॉग लिखे हैं और साथ ही स्क्रीनप्ले भी किया है मेन लाडेगा फिल्म साहस और हिम्मत की एक प्रेरणादायक कहानी है। आकाश प्रताप सिंह- एक ऐसे युवा लड़के की कहानी है जो अपने परिवार के लिए ‘लड़ता’ हैं।

मैं लड़ेगा फिल्म, आकाश की मां घरेलू हिंसा सहती है। आकाश के पिता उसकी माँ के साथ रोज घरेलू हिंसा करते हैं और उनको मारते पीटते हैं और आकाश उसका भाई चुप चाप देखते रहते हैं, आकाश की माँ ये सब सहती है क्योंकि उनको अपने बच्चों के भविष्य का सवाल था, वो सब कुछ सहे जाति है पर आकाश को ये सब पसंद नहीं आता है, आकाश की पढ़ाई और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा ले कर आकाश के नाना और माँ ने उसे मिलिट्री हॉस्टल में भेज दिया हैं।

आकाश हिंसा के खिलाफ होता है, वो पढ़ाई में अच्छा होता है, पर घर की परिस्थितियों के कारण वो हर वक्त परेशान रहता है और अपने घर की चिंता होती रहती है। जब आकाश हॉस्टल आता है, उसके स्कूल के खेल में एनाउंसमेंट होती है कि जो कोई भी बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल लाएगा उसे इनाम के तौर पर एक लाख रुपए दिए जाएंगे तो आकाश सोचता है कि बॉक्सिंग में जीत कर अपने परिवार को सपोर्ट करेगा और मां को एक अलग जिंदगी दे कर उसे नरक निकालने का मौका मिलेगा उसकी मदद के लिए हॉस्टल के एक बॉक्सर गुरमेल मिलता है, जो पिछले कुछ सालों से बॉक्सिंग में दूसरा स्थान हासिल कर रहा है, आकाश गुरमेल की मदद लेता है..और गुरमेल अपनी पढ़ाई के कारण इस साल उसे हक लेने से मना कर देता हैं।

इस फिल्म को ले कर आकाश प्रताप सिंह ने बहुत मेहनत की है और उनकी मेहनत आपको देखने मिलेगी, ज्यादा बड़े बजट की फिल्म नहीं है पर कहानी में दम है, मैं फिल्म लगाऊंगा की पूरी की पूरी टीम की निष्ठा और मेहनत दिखाती है, आप खुद देखोगे आपको ऐसी ही लगेगी ये कुछ अलग है और अच्छा भी है। आकाश बॉक्सिंग सीखता है और आगे क्या होता है, आपको फिल्म देखनी पड़ेगी मैं लड़ूंगा की कहानी मुश्किल वक्त में अपने आपको हिम्मत रखने और हार ना मानने को देखती है जीवन में संघर्ष करने और जीत हासिल करने को देखती है। फिल्म अन्य कलाकारों ने भी बहुत मेहनत की है। गौरव राणा द्वारा निर्देशित और अक्षय भगवानजी और पिनाकिन भक्त द्वारा निर्मित, मैं लड़ेगा 26 अप्रैल, 2024 को बड़े पर्दे पर आएगी। मुख्य अभिनेता आकाश प्रताप सिंह ने कहानी, पटकथा और संवाद भी लिखे हैं।

दैनिक सवेरा टाइम्स न्यूज मीडिया नेटवर्क इस फिल्म की कहानी और बेहतरीन स्क्रीन प्ले के लिए 4.5 स्टार की रेटिंग देती हैं।

- विज्ञापन -

Latest News