विज्ञापन

Dharmendra हुए Kartik Aaryan के फैन, बांधे तारीफों के पुल

नयी दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक हैं। हाल ही में बॉलीवुड हीमैन धर्मेंद्र ने कार्तिक जमकर तारीफ की और उन्होंने अपने आप को कार्तिक का फैन बताया। दर्शकों के बीच अभिनेता कार्तिक की बड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन फिल्म बिरादरी के बीच भी.

नयी दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक हैं। हाल ही में बॉलीवुड हीमैन धर्मेंद्र ने कार्तिक जमकर तारीफ की और उन्होंने अपने आप को कार्तिक का फैन बताया। दर्शकों के बीच अभिनेता कार्तिक की बड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन फिल्म बिरादरी के बीच भी उन्हें उतना ही प्यार और सराहना मिलती है। हाल ही में धर्मेंद्र ने कार्तिक की ईमानदारी और मासूमियत की तारीफ की थी।

धर्मेंद्र ने एक बयान में कहा,“वास्तविक जीवन के किरदारों की तुलना में लार्जर दैन लाइफ किरदार निभाना कहीं ज्यादा आसान है। वह एक मेहनती, ईमानदार युवक है। उसका चेहरा मासूम है और अपनी कला के प्रति उसकी ईमानदारी पूरी तरह से दिखाई देती है। मेरे प्रशंसक भी मुझे उसी गुणों के लिए पसंद करते हैं।”

फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक का किरदार एक मजदूर वर्ग के व्यक्ति का है, जो अपने कपड़ों और तौर-तरीकों से आम आदमी की भावना और दृढ़ संकल्प को दिखाता है। कार्तिक की आने वाली फिल्मों में आशिकी-3 और कबीर खान हैं।

Latest News