विज्ञापन

Kolkata में हो रहे सेकंड फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे डायरेक्टर Anubhav Sinha, शहर के बारे में की बात

Director Anubhav Sinha : कोलकाता में फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल के दूसरे एडिशन की शानदार शुरुआत हुई, जहां सिनेमा जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। शनिवार को शुरू हुए इस फेस्टिवल में अनुभव सिन्हा, नसीरुद्दीन शाह, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक गौतम घोष और एक्ट्रेस अनासुया सेनगुप्ता जैसे नामचीन मेहमान नजर आए। फेस्टिवल का उद्घाटन अनुभव.

- विज्ञापन -

Director Anubhav Sinha : कोलकाता में फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल के दूसरे एडिशन की शानदार शुरुआत हुई, जहां सिनेमा जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। शनिवार को शुरू हुए इस फेस्टिवल में अनुभव सिन्हा, नसीरुद्दीन शाह, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक गौतम घोष और एक्ट्रेस अनासुया सेनगुप्ता जैसे नामचीन मेहमान नजर आए। फेस्टिवल का उद्घाटन अनुभव सिन्हा ने किया और इस मौके पर उन्होंने इसके महत्व और प्रतिष्ठा को खासतौर पर सराहा। उन्होंने कोलकाता और यहां की समृद्ध सिनेमाई विरासत की भी जमकर तारीफ की, यह मानते हुए कि इस शहर की फिल्मों का भारतीय सिनेमा पर गहरा असर रहा है। नंदन में आयोजित इस भव्य फेस्टिवल ने पहले ही दिन इंडस्ट्री के दिग्गजों का खूब ध्यान खींचा है।

Director Anubhav Sinha
Director Anubhav Sinha

अनुभव सिन्हा ने अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए कहा, कि “मुझे कोलकाता से बेहद लगाव है, यहां की फिल्में और खाना दोनों ही लाजवाब हैं। इस शहर की खास बात ये है कि यहां इतने शानदार फिल्म फेस्टिवल होते रहते हैं।” अनुभव सिन्हा उन डायरेक्टर्स में से हैं, जो हकीकत से जुड़ी, झकझोर देने वाली कहानियां बड़े पर्दे पर लाते हैं। उनकी रिसर्च, बारीकी और बेहतरीन स्टोरीटेलिंग ने उन्हें इंडस्ट्री के टॉप फिल्ममेकर्स में ला खड़ा किया है। उनकी फिल्मों का लोग हमेशा बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि वो हर बार कुछ अलग और दमदार लेकर आते हैं, जो सीधे दिल और दिमाग पर असर करता है।

Director Anubhav Sinha
Director Anubhav Sinha

अनुभव सिन्हा ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीता है। ‘आर्टिकल 15’, ‘थप्पड़’, ‘मुल्क’ और ‘भीड़’ जैसी फिल्में उनकी बेहतरीन स्टोरीटेलिंग और सामाजिक मुद्दों पर गहरी पकड़ का सबूत हैं। उनकी लेटेस्ट सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ ने तो ग्लोबल लेवल पर धमाल मचा दिया। इसकी थ्रिलिंग स्टोरी, जबरदस्त परफॉर्मेंस और बारीकी से की गई रिसर्च के लिए इसे खूब सराहा गया। यही नहीं, यह 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सीरीज भी बन गई। ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अब फैंस को अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Latest News