विज्ञापन

आई मेकअप करना होगा अब बेहद आसान बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

हर महिला को मेकअप में सबसे मुश्किल स्टेप आई मेकअप का ही लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका परफेक्ट होना बहुत जरुरी है। मेकअप को परफेक्ट और अपनी लुक को कम्पलीट करने के लिए आई मेकअप नाजूट जरुरी है। इसलिए आज हम आपके लिए आई मेकअप से जुड़े कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं जो.

हर महिला को मेकअप में सबसे मुश्किल स्टेप आई मेकअप का ही लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका परफेक्ट होना बहुत जरुरी है। मेकअप को परफेक्ट और अपनी लुक को कम्पलीट करने के लिए आई मेकअप नाजूट जरुरी है। इसलिए आज हम आपके लिए आई मेकअप से जुड़े कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं जो हम आपको आज बताने जा रहे हैं –

– आई मेकअप हमेशा क्रीम बेस्ड ही रखें, पाउडर बेस्ड मेकअप आंखों के अंदर जा सकता है, जिससे आंखों में जलन या अन्य कोई शिकायत हो सकती है।

– यदि आपकी आंखें बहुत छोटी हैं तो ग्रे, ब्राउन, बेज आदि शेड के आईशैडो का चुनाव आपके लिए स्मार्ट चॉइस होगी।

– आप आईलिड के किनारे पर डार्क शेड अप्लाई करते हुए अंदर की तरफ उसे हल्का करते हुए ब्लेंड कर दें। ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी व ख़ूबसूरत नज़र आएंगी।

– आईशैडो के लिए कौन-सा शेड चुनना चाहिए, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप मेकअप दिन के समय के लिए कर रही हैं या रात के। दिन के मेकअप के लिए ज़्यादातर न्यूड या अर्दी टोन्स का चुनाव ही बेहतर होता है। हां, रात के लिए आप अपने आई मेकअप में बोल्ड व वाइब्रेंट शेड्स चुन सकती हैं।

– मस्कारा लगाते वक़्त ब्रश को बार-बार अंदर बाहर न करें। इससे बॉटल में हवा भर जाएगी और मस्कारा ख़राब हो सकता है। रोज़ाना इस्तेमाल के लिए वॉटरप्रूफ़ मस्कारा न ख़रीदें। अगर आपके आईलैशेज नेचुरली घने हैं तो क्लीयर या ट्रांसपरेंट मस्कारा चुनें।

Latest News