अमृतसर: बॉलीवुड-पॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय व गीतों से अपना लोहा मना चुके दिलजीत दोसांझ ने फिल्म पंजाब 95 की रिलीज में हो रही देरी को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल में अपनी पीड़ा का इजहार किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर कहा कि आज नहीं तो कल सच जरूर सामने आएगा। सच को कोई रोक नहीं सकता। बाबा जी मेहर करेंगे। मुङो पूरा यकीन है कोई राह निकलेगा। तो यह कहानी लोगों के सामने आएगी। इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ ने फिल्म का एक पोस्टर भी देखा जा सकता है। इस फिल्म को लेकर सैंसर बोर्ड ने कई आपत्तियां लगा कर फिल्म जारी करने से पहले 120 कट लगाने की बात कही थी। बाद में सैंसर बोर्ड ने बिना कट से फिल्म विदेश में जारी करने के लिए 7 फरवरी की तारीख तय की थी। जबकि देश में इस फ्लिम के रिलीज की अनुमति नहीं दी गई थी।