साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही फिल्म हाउसफुल 5 ,06 जून, 2025 को रिलीज होगी।अक्षय कुमार की सुपरहिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल 5 की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। साजिद नाडियाडवाला ने कहा है,‘हाउसफुल फ्रेंचाइजी को अभी तक दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि हाउसफुल 5 को भी दर्शकों का जमकर प्यार मिलेगा।
टीम ने एक शानदार कहानी तैयार की है जिसके लिए काफी जोरदार वीएफएक्स की जरूरत है। इसी को देखते हुए हमने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे आपको पांच गुना ज्यादा मनोरंजन की डोज दी जा सके। हाउसफुल 5 अब 06 जून, 2025 को रिलीज होगी।