वीडियो में करीना के पति व एक्टर सैफ अली खान, अमृता की बहन मलायका अरोड़ा और करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर भी हैं। दोनों की कई थ्रोबैक कैंडिड तस्वीरें शामिल हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमारे दिलों की रानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आई लव यू मेरे अमोलस।
हमेशा, हमेशा के लिए और हमेशा खुश रहो ’ अमृता ने पोस्ट पर कमैंट किया, ‘आई लव यू’। इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो, करीना को अब से पहले ‘जाने जान’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म द क्रू और सिंघम अगेन है।