विज्ञापन

02 जून को रिलीज होगी खेसारीलाल यादव की अवधी फिल्म ‘मेरे नैना तेरे नैना‘

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की अवधी फिल्म‘मेरे नैना तेरे नैना’02 जून को रिलीज होगी. ‘मेरे नैना तेरे नैना’के निर्देशक लाल विजय शाहदेव हैं जबकि निर्माता राकेश डांग और दीपक सिम्हल हैं। रवि भाटिया, इस फिल्म में स्पेशल एपीयरेंस में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर निर्देशक लाल विजय शाहदेव ने बताया कि.

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की अवधी फिल्म‘मेरे नैना तेरे नैना’02 जून को रिलीज होगी. ‘मेरे नैना तेरे नैना’के निर्देशक लाल विजय शाहदेव हैं जबकि निर्माता राकेश डांग और दीपक सिम्हल हैं। रवि भाटिया, इस फिल्म में स्पेशल एपीयरेंस में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर निर्देशक लाल विजय शाहदेव ने बताया कि फिल्म‘मेरे नैना तेरे नैना’की कहानी के बारे में पहले से बताना सही नहीं होगा। लेकिन इतना तय है कि यह फिल्म मनोरंजन के एक अलग ही लेवल पर ले जाने वाली फिल्म है, जिसमें दर्शक अंत तक एक रहस्य से जुड़े रहेंगे।

फिल्म की पूरी जर्नी रोमांचक होने वाली है और फिल्म में खेसारीलाल यादव का अभिनय भी मुख्य आकर्षण होने वाला है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है। फिल्म भी 2 जून से सिनेमाघरों में होगी। इसलिए दर्शकों से अपील होगी कि वे हमारी फिल्मों को अपने परिजनों के साथ सिनेमाघरों में जाकर देखेंगे। गौरतलब है कि फिल्म‘मेरे नैना तेरे नैना’में खेसारी लाल यादव के साथ खुशबू शर्मा, कामाक्षी ठाकुर, नीना चीमा, रितु शर्मा, निशिकांत दीक्षित और चुन्नू मेहरा मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म की सह निर्माता अमृता शाहदेव एवं मधुकर वर्मा, लेखक लाल विजय शाहदेव एवं केदार धारवाडकर हैं। छायांकन अजीत सिंह ने किया है। संगीत सुरज, कृष्णा बेदर्दी एवं ओम झा का है। संकलन नुरेन अंसारी-अखिलेश सिंह और गीत प्यारे लाल यादव व कृष्णा बेदर्दी का का है। नृत्य कानू मुखर्जी, कला डी. के. राहुल, तकनीक निर्देशक कामाक्षी ठाकुर हैं।

Latest News