Loveyapa : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और दबंग स्टार सलमान खान को जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की आने वाली फिल्म ‘लवयापा’ का टाइटल ट्रैक बेहद पसंद आया है।
फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट निर्मित प्रोड्यूस और अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म ‘लवयापा’ ने अपनी घोषणा के बाद से ही लोगों में काफी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। यह फिल्म जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली थिएटर रिलीज है। यह पहली बार है जब जुनैद रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगे। ‘लवयापा’का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है।
इस फिल्म के टाइटल ट्रैक ने रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच धूम मचा दी है। गाने को जुनैद और ख़ुशी की नई जोड़ी और इसके रोमांटिक अंदाज़ के लिए खूब सराहा जा रहा है। इसी बीच, शाहरुख़ खान और सलमान खान से मिले खास कॉम्प्लिमेंट्स ने फिल्म को और चर्चा में ला दिया है।
शाहरुख ख़ान ने सोशल मीडिया पर गाने की तारीफ करते हुए अपनी शुभकामनाएँ दीं और लिखा, इतना प्यारा गाना है यह। जुनैद जितना जेंटल।ऑल द बेस्ट ख़ुशी। मेरी ढेर सारा प्यार लवयापा कपल और टीम को। वहीं, सलमान ख़ान ने अपने सोशल मीडिया पर जुनैद ख़ान और ख़ुशी कपूर को शुभकामनाएँ देते हुए लिखा,लवयापा हो गया बेस्ट ऑफ़ लक जुनैदखान ख़ुशी कपूर फिल्म ‘लवयापा’ 07 फरवरी को रिलीज होगी।