Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एक अनूठी अवधारणा के साथ एक कॉमेडी ड्रामा “आपको आखिरी मूवमेंट तक हंसाएगा-विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

मुंबई (फरीद शेख) : विक्की विद्या का वो वाला वीडियो सर्वश्रेष्ठ शुद्ध कॉमेडी है। संवाद मजाकिया से लेकर बेवकूफी भरे और पूरी तरह से विक्षिप्त तक हैं और अगर हम देखने जाएं तो यह एक बेहतरीन संयोजन है। विक्की विद्या का वो वाला वीडियो या तो आपको खूब हंसाता है या यह आपको 80 और 90 के दशक की कॉमेडी और ड्रामा की याद दिलाता है। फिल्म गंभीर नहीं हैं । फिल्म के इरादे साफ हैं और वह है अपने दर्शकों को पुरानी यादों की सैर पर ले जाना; उस समय चीजें सरल थीं और उस समय हम छोटी-छोटी चीजों में खुशी और आनंद ढूंढते थे। क्या विक्की को सीडी वापस मिलेगी या नहीं? क्या विद्या को खोई हुई सीडी के बारे में पता चलेगा? विक्की और विद्या (और अन्य) के लिए स्थिति और भी ज़्यादा भयावह हो जाने के लिए और क्या होता है? जानने के लिए विक्की विद्या का वो वाला वीडियो देखें।

राजकुमार राव का किरदार हमेशा की तरह सादगी से भरा हुआ है और आम इंसान से अलग नहीं है। यही वजह है कि उनके कॉमेडी मोमेंट्स और भी मजेदार हो जाते हैं। तृप्ति डिमरी का किरदार कई बार नीरस लगता है, लेकिन उन्होंने अच्छा काम किया है। विजय राज दर्शकों को हंसाते हैं। बाकी सभी किरदारों ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है।

यह फिल्म कॉमेडी, सस्पेंस और 90 के दशक की यादों का एक बेहतरीन मिश्रण है और अंत में एक सरप्राइज है, जिसके लिए आपको विक्की विद्या का वो वाला वीडियो देखने की जरूरत है। मल्लिका शेरावत स्क्रीन पर वापस आ गई हैं और दर्शकों को उन दिनों की याद दिला रही हैं, जब फिल्मों में उनका रोल छोटा, लेकिन बोल्ड था।

निर्देशक राज शांडिल्य ने फिल्म को अच्छे से पेश किया है, फिल्म का संदेश अच्छा है, फिर भी, पटकथा लेखन आपको बांधे रखता है। कुछ गाने फिर से 90 के दशक का पूरा अहसास देते हैं। लेकिन सभी गाने इस स्तर के नहीं हैं। फिल्म लंबी है, लेकिन अगर आप इस वीकेंड कुछ हल्का-फुल्का और मजेदार देखना चाहते हैं, तो विक्की विद्या का वो वाला वीडियो देखने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।

एक अनूठी अवधारणा के साथ एक कॉमेडी ड्रामा “आपको आखिरी मूवमेंट तक हंसाएगा-विक्की विद्या का वो वाला वीडियो – दैनिक सवेरा टाइम्स न्यूज मीडिया नेटवर्क इस फिल्म को 4 स्टार रेटिंग देती है

Exit mobile version