Naomika & Agastya : बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार और दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन, महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आ सकती हैं।
नाओमिका सरन, राजेश खन्ना और डिम्पल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं। नाओमिका काफी समय से सुर्खियों में बनी हुयी है। कुछ समय पहले उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की स्क्रीनिंग में देखा गया था, जिसके बाद से वह चर्चा में हैं। चर्चा है कि नाओमिका जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि वह मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म में नजर आयेंगी। इस फिल्म को जगदीप सिद्धू निर्देशित करेंगे।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म में नाओमिका के साथ अगस्त्य नंदा भी नजर आएंगे। अगस्तय ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू किया था। यदि सब कुछ सही रहा तो नाओमिका सरन और अगस्त्य नंदा की जोड़ी साथ नजर आ सकती है।