- विज्ञापन -

आईएफएफएम में होगा परेश रावल की द स्टोरीटेलर का प्रीमियर

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता परेश रावल की फिल्म द स्टोरीटेलर का प्रीमियर मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में होगा। अनंत नारायण महादेवन द्वारा निर्देशित, फिल्म द स्टोरीटेलर महान फिल्मकार सत्यजीत रे की शॉर्ट स्टोरी गोलपो बोलिये तारिणी खुरो पर आधारित है। द स्टोरीटेलर में परेश रावल के अलावा आदिल हुसैन, रेवती,.

- विज्ञापन -

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता परेश रावल की फिल्म द स्टोरीटेलर का प्रीमियर मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में होगा। अनंत नारायण महादेवन द्वारा निर्देशित, फिल्म द स्टोरीटेलर महान फिल्मकार सत्यजीत रे की शॉर्ट स्टोरी गोलपो बोलिये तारिणी खुरो पर आधारित है। द स्टोरीटेलर में परेश रावल के अलावा आदिल हुसैन, रेवती, तनिष्ठा चटर्जी, अनिंदिता बोस और जयेश मोरे जैसे कलाकार नजर आयेंगे। परेश रावल ने कहा, मैं फिल्म द स्टोरीटेलरका हिस्सा बनकर बिल्कुल रोमांचित और खुश हूं, जिसका प्रीमियर ऑस्ट्रेलिया में होगा। मेरा अनुभव बहुत रोमांचकारी और संतुष्टिदायक था। इस तरह की कहानी अपने आप में दुर्लभ है और मेरे सह-कलाकार इसमें अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं अपने निर्माताओं और निर्देशक अनंत महादेवन जी का सदैव आभारी हूं। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न समारोह 11 से 20 अगस्त के बीच में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के आर्ट्स सेंटर के हैमर हॉल में होंगे। इस प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड में 20 अलग-अलग भाषाओं में करीब 100 फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News