मुंबई : जिस पल का बेसब्री से इंतजार था, वह अब बेहद नजदीक आ गया है। चियान विक्रम की फिल्म “थंगालान” का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर के फिल्म के फर्स्ट लुक और टीजर ने पहले से ही लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। ऐसे में अब वह समय आ गया है, बता दें कि 10 जुलाई को ट्रेलर रिलीज के साथ सभी जुल्म, बहादुरी और जीत के युग की झलक देख पाएंगे।
मेकर्स ने घोषणा की है कि ‘थंगालान’ का ट्रेलर कल रिलीज़ किया जाएगा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पोस्टर भी शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है – “जुल्म, बहादुरी और जीत के युग
Thangalaan का ट्रेलर 10 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है”
यह फिल्म कोलार गोल्ड फील्ड्स की सच्ची कहानी बताती है। एक हजार साल से भी पहले, अंग्रेजों ने कोलार गोल्ड माइंस की खोज की और अपने फायदे के लिए उनका इस्तेमाल किया। थंगालान के अलावा कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के लिए मशहूर स्टूडियो ग्रीन की इस साल एक और बड़ी रिलीज में एक है, सूर्या स्टारर फिल्म कंगुवा। थंगालान 15 अगस्त 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है।