Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बॉलीवुड अभिनेत्री Preity Zinta ने Kamakhya Temple में किया दर्शन

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कामख्या मंदिर में दर्शन् किया है। प्रीति जिंटा अपने पति जेन गुडइनफ के साथ यूएस में रहती हैं। प्रीति जिंटा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जो कई तस्वीरों के कोलाज से बनाया गया है। इस वीडियो में प्रीति ने अपने गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर दर्शन की जर्नी दिखाई है।

प्रीति जिंटा ने वीडियो के साथ अपने पोस्ट में लिखा, ‘गुवाहाटी जाने का मेरा एक कारण प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर जाना था। भले ही हमारी उड़ान कई घंटों के लिए विलंबित थी और मैं पूरी रात जागी थी, लेकिन मंदिर में प्रवेश करते ही यह सब सार्थक लगने लगा। जब मैं वहां गई तो मुझे पावरफुल वाइब्रेशन और शांति महसूस हुई।

स्थिरता और कृतज्ञता के ये क्षण चारों ओर की सभी अराजकता और निर्णय के लिए आपको तैयार करते हैं और इसके लिए मैं आभारी हूं। यदि आप में से कोई भी गुवाहाटी घूमने जाए तो इस अविश्वसनीय मंदिर को देखना न भूलें। आप मुझे बाद में धन्यवाद दे सकते हैं। जय मां कामाख्या – जय माता दी।

 

Exit mobile version