विज्ञापन

पंजाबी सिंगर Gurdas Maan बने दादा, बहू ने दिया बेटे को जन्म

पंजाबी सिंगर गुरदास मान अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में गुरदास मान का गाना ‘चिंता ना कर यार’ रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि सिंगर गुरदास के बेटे गुरिक मान की पत्नी सिमरन ने बेटे को जन्म दिया है। गुरदास मान के दादा बनने.

पंजाबी सिंगर गुरदास मान अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में गुरदास मान का गाना ‘चिंता ना कर यार’ रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि सिंगर गुरदास के बेटे गुरिक मान की पत्नी सिमरन ने बेटे को जन्म दिया है। गुरदास मान के दादा बनने की खबर सामने आते ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। फैंस भी इस जोड़ी को बधाई दे रहे हैं। हालांकि अभी इस पर गुरिक मान या सिमरन कौर मुंडी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि सिमरन कौर मुंडी और गुरिक मान की शादी पटियाला में शाही अंदाज में हुई थी। इस शादी में 100 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे और ये मेहमान दो दिन पटियाला में रुके थे। कुछ दिन पहले ही दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह भी मनाई थी। बता दें कि सिमरन कौर का संबंध होशियारपुर के जाट लड़कों से है। उन्होंने फिल्मों और मॉडलिंग के क्षेत्र में काम किया है, जबकि गुरिक मान एक वीडियो निर्देशक हैं।

Latest News