मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार राजकुमार हिरानी ,किंग खान शाहरूख खान के साथ फिर से फिल्म बनाना चाहते हैं।राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी।’डंकी’ राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की साथ में पहली फिल्म है।फिल्म डंकी को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।डंकी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।राजकुमार हिरानी ,शाहरुख खान के साथ फिर से फिल्म बनाना चाहते हैं।
राजकुमार हिरानी ने बताया,‘डंकी’ में शाहरुख के साथ काम करके बहुत मजा आया है, आगे भी मौका मिला तो जरूर काम करना चाहूंगा, लेकिन फिलहाल मैं स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं।जब मैंने शाहरूख को टीवी सीरीज के लिए काम करते देखा था, तब ही सोच लिया था, मैं उनके साथ काम करूंगा।