Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rani Mukerji ने सब्यसाची की 25वीं वर्षगांठ समारोह में ब्लैक प्राडा ड्रेस में बिखेरा जलवा

Rani Mukerji

Rani Mukerji

मुंबई : बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री Rani Mukerji ने सब्यसाची की 25वीं वर्षगांठ समारोह में ब्लैक प्राडा ड्रेस में जलवा बिखेर दिया। सब्यसाची मुखर्जी और रानी मुखर्जी का एक गहरा और पुराना नाता है। रानी अक्सर अपने खास मौकों पर सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए परिधानों को चुनती हैं, जिसमें उनकी अपनी शादी का अवसर भी शामिल है। सब्यसाची की 25वीं वर्षगांठ समारोह में रानी मुखर्जी ने अपने आकर्षक और बेहतरीन अंदाज से सबका ध्यान खींचा

बॉलीवुड की यह आइकॉन अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं। इस खास मौके पर रानी ने एक स्लीक ब्लैक प्राडा ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद ग्रेसफुल और एलिगेंट लग रही थीं। रानी मुखर्जी हमेशा अपनी बेहतरीन फैशन चॉइसेस के लिए मशहूर रही हैं।

उनकी अलमारी में सब्यसाची के डिज़ाइन किए गए परिधानों का एक विशाल कलेक्शन है। उनकी खासियत सिर्फ उनके फैशन सेंस में ही नहीं बल्कि उनकी आकर्षक शख्सियत और शानदार अंदाज में भी है, जिसके साथ वह हर लुक को बखूबी कैरी करती हैं।

Exit mobile version