रिनी चंद्रा का राजस्थानी हिप हॉप रैप सॉन्ग ‘झोपड़ी’ रिलीज

मुंबई: गायिका रिनि चंद्रा का राजस्थानी हिपहॉप रैप सॉन्ग झोपड़ी रिलीज हो गया है।ट्रूपर रिकार्ड्स के यूट्यूब चैनल पर गाना झोपड़ी रिलीज हुआ है। इस गाने के बोल पीके निम्बार्क ने लिखे है, जबकि इस गाने को रिनि चंद्रा ने हनी ट्रूपर के साथ गाया है। इस रैप सॉन्ग का संगीत निक्की एन और ग्लीच.

मुंबई: गायिका रिनि चंद्रा का राजस्थानी हिपहॉप रैप सॉन्ग झोपड़ी रिलीज हो गया है।ट्रूपर रिकार्ड्स के यूट्यूब चैनल पर गाना झोपड़ी रिलीज हुआ है। इस गाने के बोल पीके निम्बार्क ने लिखे है, जबकि इस गाने को रिनि चंद्रा ने हनी ट्रूपर के साथ गाया है।

इस रैप सॉन्ग का संगीत निक्की एन और ग्लीच फॉक्स ने बनाया है। इसके मिक्सिंग मास्टर पृथ्वी शर्मा हैं। गाने के वीडियों मे रिनि चंद्रा और हनी ट्रूपर हैं।इसके डीओपी, डायरेक्टर और एडिटर कमल के कुमावत हैं। गाने की कोरियोग्राफी विधि जोशी ने की है।

- विज्ञापन -

Latest News