विज्ञापन

रितेश पांडे और शिल्पी राज का नया बोलबम गाना ‘गउरा के पीसी भंगीसा’ रिलीज

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक रितेश पांडेय और गायिका शिल्पी राज का नया बोलबम गाना ‘गउरा के पीसी भंगीसा’ रिलीज हो गया है। बोलबम गाना ‘गउरा के पीसी भंगीसा’ को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाना ‘गउरा के पीसी भंगीसा’ को लेकर भोजपुरी गायक रितेश पांडेय ने.

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक रितेश पांडेय और गायिका शिल्पी राज का नया बोलबम गाना ‘गउरा के पीसी भंगीसा’ रिलीज हो गया है। बोलबम गाना ‘गउरा के पीसी भंगीसा’ को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाना ‘गउरा के पीसी भंगीसा’ को लेकर भोजपुरी गायक रितेश पांडेय ने कहा कि यह बोलबम सांग मेरे दिल के बहुत करीब है।

इसकी मेकिंग में बेहद मजा आया और अब जब रिलीज हुआ है, तो यह दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रहा है। जनता के प्यार और आशीर्वाद की दरकार हमेशा रहती है और वह हमें मिलता भी है। गउरा के पीसी भंगीसा को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा प्रेजेंट किया गया है। इसके सिंगर रितेश पांडेय और शिल्पी राज हैं।

इस गाने के लेखक आरआर पंकज हैं।म्यूजिक विक्की वॉक्स ने दिया है। गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गाने का निर्देशन विजहेल ने किया है। इसके कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल, डीओपी राजन वर्मा, परिकल्पना छोटन पांडेय की है।

Latest News