मशहूर पंजाबी गायक रंजीत बावा और उनके खासमखास दोस्त डिप्टी वोहरा के घर पर हाल ही में इनकम टेक्स कि रेड पड़ी थी। एक शो के दौरान रंजीत बावा गायक देबी मख्सूसपुरी से मिले। उन्होंने उनको गले लगाकर कहा कि पिछले दो दिनों से मैं स्ट्रेस में था, लेकिन आज मैं आपसे मिल बेहद खुश हूं और मेरा मैं अब काफी हल्का महसूस कर रहा हूं।