Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sridevi की फिल्म ‘English-Vinglish’ का China में भी बजेगा डंका, इस दिन होने जा रही रिलीज़

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश 24 फरवरी को चीन में रिलीज होगी। श्रीदेवी की वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ चीन में रिलीज होगी। यह फिल्म 24 फरवरी को श्रीदेवी की पुण्यतिथि के अवसर पर चीन के 06 हजार सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा, इंग्लिश-विंग्लिश 24 फरवरी को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज होगी जो श्रीदेवी की पांचवी डेथ एनिवर्सरी है।

गौरतलब है कि इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी के अलावा आदिल हुसैन, सुमीत व्यास, प्रिया आनंद, सुलभा देशपांडे और फ्रांसीसी अभिनेता मेहदी नेब्बू ने अहम किरदार निभाए हैं।

Exit mobile version