मुंबई: टी-सीरीज़ ने जनता की मांग पर फिल्म एनिमल से बॉबी देओल का वायरल एंट्री गाना जमाल कूदू रिलीज़ कर दिया है।फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाये हुए हैं, वहीं फिल्म का एक और पहलू जो वायरल हो गया है वह है फिल्म में बॉबी देओल का एंट्री गाना।
संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म एनिमल में, बॉबी के किरदार अबरार की एंट्री पारंपरिक ईरानी गीत जमाल कूदू पर डांस करते हुए होती है। फैंस को ये गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने इस गाने पर रिल्स बनाना शुरू कर दिया और अब यह गाना ट्रेंड हो रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए टी-सीरीज ने इस गाने को अपने यूट्यूब पर रिलीज किया है।