- विज्ञापन -

इन अभिनेताओं के साथ रह चुके हैं तब्बू के संबंध, एक के साथ तो होने वाली थी शादी

बॉलीवुड न्यूजः फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्हाेंने आज तक शादी नहीं की हैं। इन्हीं में नाम आता हैं बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू (Tabu) का जाे 51 साल की उम्र में भी अभी तक कुवारी हैं। मीडिया रिपाेर्ट के अनुसार, तब्बू (Tabu) ने अभी तक इसलिए शादी नहीं की क्याेंकि वह अजय देवगन का.

- विज्ञापन -

बॉलीवुड न्यूजः फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्हाेंने आज तक शादी नहीं की हैं। इन्हीं में नाम आता हैं बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू (Tabu) का जाे 51 साल की उम्र में भी अभी तक कुवारी हैं। मीडिया रिपाेर्ट के अनुसार, तब्बू (Tabu) ने अभी तक इसलिए शादी नहीं की क्याेंकि वह अजय देवगन का पसंद करती थी। इसके अलावा भी उनके कई अभिनेताओं के साथ नाम जाेड़ गया था। आज हम आपकाे उन्हीं के बारे में बताते हैं, जिनके साथ तब्बू का नाम जाेड़ गया था।

तब्बू (Tabu) हमेशा ही अपने निजी संबंधों के कारण चर्चाओं में रही है। आज भी तब्बू का नाम अजय देवगन के साथ जुड़ता है, जो की दो बच्चों के पिता हैं। मीडिया रिपाेर्ट के अनुसार, अजय देवगन (Ajay Devgn) ने तब्बू के साथ शादी करने का वादा किया था, लेकिन बाद में अजय की शादी काजोल के साथ हाे गई।

इसके बाद तब्बू (Tabu) का नाम मशहूर निर्देशक साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiadwala) के साथ जुड़ा गया था। इन दाेनाें के किस्से भी साेशल मीडिया में बहुत मशहूर हुए थे। तब हर किसी की जुबान पर इनके ही किस्से थे। इसके बाद तब्बू का नाम कपूर खानदान के बड़े अभिनेता अनिल कपूर के भाई संजय कपूर (Sanjay Kapoor) के साथ में भी जोड़ा गया था। तब्बू (Tabu) और संजय कपूर ने कई फिल्माें में एक साथ काम किया हैं। इन तीनाें मशहूर हस्तियों से धाेखा मिलने के बाद तब्बू ने आज तक किसी से शादी ना करने का फैसला लिया और वह आज भी अकेले ही रह रही हैं।

- विज्ञापन -

Latest News