विज्ञापन

Ayush Sharma की फिल्म ‘रुसलान’ का टीजर हुआ रिलीज,धांसू एक्शन से मचाएंगे धमाल

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' का टीजर हुआ रिलीज

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म ‘रूसलान’ का टीजर रिलीज हो गया है। आयुष शर्मा ने वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह वर्ष 2021 में प्रदर्शित सलमान खान निर्मित फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में नजर आए थे।

आयुष एक्शन अब एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘रुसलान’ में नजर आयेंगे।फिल्म ‘रुसलान’ का टीजर रिलीज हो गया है।रोहित शेट्टी ने ‘ रूसलान ‘ का टीजर लॉन्च किया है। आयुष शर्मा ने कहा,एक्शन एक्सपर्ट रोहित शेट्टी के एंडोर्समेंट से मुझे वेलिडेशन का एहसास होता है। वह दर्शकों की नब्ज जानते हैं।

यह मुझे बताता है कि हम ‘रुस्लान’ के साथ कुछ सही कर रहे हैं। उनका सपोर्ट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। करण बुटानी के निर्देशन में बनी ‘रुसलान’ 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। श्री सत्य साईं आर्ट्स द्वारा निर्मित इसफिल्म में सुश्री मिश्रा और जगपति बाबू की भी अहम भूमिका है।

Latest News