Review: गोवा ट्रिप पर जाने के शौकीन जरूर देखें मडगांव एक्सप्रेस, जानिए कैसी है ये तीन दोस्तों की कहानी वाली फिल्म

गोवा ट्रिप पर जाने के शौकीन जरूर देखें मडगांव एक्सप्रेस

मुंबई: दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी स्टारर फिल्म मडगांव एक्सप्रेस रिलीज हो गई है। कॉमेडी जॉनर इस फिल्म की लंबाई 2 घंटे 23 मिनट है। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने मडगांव एक्सप्रेस के साथ पुरानी यादें ताज़ा करने की कोशिश की है। इस फिल्म में एक्सेल की फिल्मोग्राफी से दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, लक्ष्य और हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी फिल्मों के कई संदर्भ हैं। यह कहानी तीन दोस्तों डोडो (दिव्येंदु) पिंकू (प्रतीक गांधी) और आयुष (अविनाश तिवारी) की है। तीनों का बचपन से गोवा घूमने का सपना है।

हर बार किसी न किसी वजह से उनकी यह ट्रिप पूरी नहीं हो पाती। उम्र बढ़ने के साथ ही आयुष और पिंकू विदेश निकल जाते हैं। उन्हें वहां अच्छी नौकरी मिल जाती है। यहां रह जाता है बस डोडो। डोडो को कुछ काम नहीं मिलता। वो दिनभर घर पर बैठ कर फोटोशॉप की मदद से सेलिब्रिटीज के साथ पिक्चर एडिट करता है। अपने आप को रईस और फेमस दिखाने के लिए वो इन पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। आयुष और पिंकू को भी यही लगता है कि उनका दोस्त उन्हीं की तरह फेमस और पैसे वाला इंसान बन गया है। वो दोनों वापस भारत आने का प्लान करते हैं।

डोडो उन्हें अपनी रियलिटी नहीं बताता। वो उन्हें झूठ बोलकर मडगांव एक्सप्रेस में बिठा देता है और तीनों दोस्त गोवा के लिए निकल जाते हैं। गोवा जाने के असली कहानी शुरू होती है। तीनों गलती से ड्रग्स के पचड़े में फंस जाते हैं। गोवा के लोकल गुंडे उनके पीछे पड़ जाते हैं। यहीं उनकी मुलाकात ताशा यानी नोरा फतेही से होती है। अब तीनोंं दोस्त उन गुंडों के चंगुल से बच पाते हैं कि नहीं। क्या आयुष और पिंकू को डोडो की सच्चाई पता चल पाएगी।

कहानी अंत तक इसी तरफ रुख करती है। मडगांव एक्सप्रेस की सबसे अच्छी बात यह है कि कॉमेडी ज़बरदस्ती नहीं लगती। कॉमेडी पूरी तरह से ऑर्गेनिक है और असली लगती है। यहाँ लेखन को श्रेय दिया जाना चाहिए। लेखकों ने मज़ेदार परिस्थितियाँ बनाने और दर्शकों को बांधे रखने में सफलता पाई है। इसमें कई पागलपन भरे दृश्य हैं जो लोगों को हँसा-हँसा कर पागल कर देंगे। इसमें कई सीटी बजाने लायक दृश्य हैं जो आपको किरदारों के लिए ताली बजाने और जयकार करने पर मजबूर कर देंगे। ट्रेलर ने कोई हंसी नहीं लायी, लेकिन फिल्म ज़रूर लायी है।

दैनिक सवेरा टाइम्स और न्यूज मीडिया नेटवर्क ने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है।

- विज्ञापन -

Latest News