मुंबई : बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन की सुपरहिट फिल्म जुग जुग जियो का सीक्वल बनने जा रहा है। करण जौहर निर्मित फिल्म वर्ष 2022 में रिलीज हुई थी। ‘जुग जुग जियो’ में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर जैसे सितारे थे। इस फिल्म में दो अलग-अलग जेनरेशन के कपल को दिखाया गया था। जिसे दर्शको ने बहुत पसंद भी किया। ऐसे में फैंस फिल्म के सीक्वल का लम्बे समय से इतंज़ार कर रहे थे। वहीं पीपिंग मून के मुताबिक, अब ये फाइनल हो चुका है कि ‘जुग जुग जियो 2’ पर काम किया जा रहा है।
आपको बता दे कि इस बार यह फिल्म नए टाइटल के साथ आ सकती है। चर्चा है कि जुग जुग जियो के सीक्वल में एक बार फिर वरुण धवन नजर आ सकते हैं। संभव है कि टाइगर श्रॉफ भी इस फिल्म का हिस्सा बने। कहा जा रहा है कि यह एक एक्शन फिल्म होने वाली थी, जिसमें वरुण और टाइगर लीड रोल में होंगे। निर्देशक राज मेहता के साथ राइटर्स की एक टीम ने इस मूवी की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत या 2025 की शुरुआत में कर सकते हैं।