मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्र और विवान शाह की आने वाली फिल्म कोट 26 मई को रिलीज होगी। विवान शाह और संजय मिश्र स्टारर हिंदी फिल्म कोट की रिलीज डेट पोस्टर फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है। फिल्म कोट देश भर के सिनेमाघरों में 26 मई को रिलीज होगी।
फिल्म कोट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अतिथि भूमिका में नज़र आएंगे। परफ़ेक्ट्स टाईम पिक्चर्स इन एसोशिएशन विथ ब्लैक पैंथर मूवीज़ लिमिटेड और ब्रांडेक्स एंटरटेनमेंट की फ़ल्मि कोट के निर्माता निर्माता कुमार अभिषेक, पिन्नु सिंह, शिव आर्यन और अर्पित गर्ग हैं।
फिल्म की कहानी कुमार अभिषेक ने लिखी है। फ़ल्मि का निर्देशन अक्षय दित्ती ने किया है। कोट में मुख्य भूमिका में विवान शाह, संजय मिश्र के साथ ही सोनल झा, पूजा पांडेय, बादल राजपूत, हर्षिता पंडेय, नवीन प्रकाश, अभिषेक चौहान, आकांक्षा श्रीवास्तव, रागिनी कश्यप और गंगन गुप्ता नजर आयेंगे। निर्माता और लेखक कुमार अभिषेक ने कहा कि फिल्म कोट बिहार के एक युवा के सपनों को पाने के सफ़र की कहानी हैं जिसे पूरा देश देखना पसंद करेगा। एक ऐसा सपना जिसकी हिम्मत भी एक छोटे से गांव का युवा नहीं कर पाता हैं।