विज्ञापन

पब्लिक डिमांड पर बदला Vivek Ranjan Agnihotri की फिल्म का नाम, ‘द दिल्ली फाइल्स’ अब बनी ‘द बंगाल फाइल्स’

फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री एक बार फिर इतिहास के अनदेखे और संवेदनशील पन्नों को पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं। अपनी चर्चित और विवादास्पद "फाइल्स ट्रिलॉजी" की तीसरी किस्त को लेकर उन्होंने बड़ा ऐलान किया है।

- विज्ञापन -

एंटरटेनमेंट डेस्क: फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री एक बार फिर इतिहास के अनदेखे और संवेदनशील पन्नों को पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं। अपनी चर्चित और विवादास्पद “फाइल्स ट्रिलॉजी” की तीसरी किस्त को लेकर उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। पहले इस फिल्म का नाम ‘द दिल्ली फाइल्स’ रखा गया था, लेकिन अब इसे बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ कर दिया गया है।

निर्माताओं अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और खुद अग्निहोत्री ने यह फैसला पब्लिक डिमांड पर लिया है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

कहानी उस इतिहास की, जो भूला दिया गया

‘द बंगाल फाइल्स’ 1940 के दशक के उस रक्तरंजित दौर को उजागर करती है जब बंगाल दंगों की आग में जल रहा था। फिल्म डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों पर आधारित है, जिन्हें निर्देशक ने “हिंदुओं का नरसंहार” बताया है। उनका दावा है कि यह इतिहास का वो हिस्सा है जिसे जानबूझकर नजरअंदाज़ किया गया और अब समय आ गया है कि यह सच सामने आए।

स्टारकास्ट और दमदार प्रस्तुति

फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे दिग्गज कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। हाल ही में जारी किए गए टीज़र में मिथुन का रहस्यमयी और डरावना अवतार सामने आया, जहां वो एक सुनसान गलियारे में संविधान की प्रस्तावना को जली हुई ज़ुबान से पढ़ते हैं।

मुंबई में हुई शूटिंग, कोलकाता में आईं सुरक्षा चुनौतियाँ

इस प्रोजेक्ट की शूटिंग कोलकाता में करने की योजना थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते अधिकांश हिस्से मुंबई में फिल्माए गए। बावजूद इसके, टीम ने प्रामाणिकता और संवेदनशीलता के साथ विषय को पर्दे पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

ट्रिलॉजी का समापन, लेकिन सवालों की शुरुआत

‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों से व्यापक चर्चा और आलोचना बटोरने के बाद, यह फिल्म ट्रिलॉजी का अंतिम भाग होगी। अब देखना ये है कि ‘द बंगाल फाइल्स’ समाज और राजनीति में कौन से नए विमर्श को जन्म देती है।

रिलीज़ डेट: 5 सितंबर 2025

कहानी का आधार: 1946 का डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगे

मुख्य कलाकार: मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार

निर्देशन और लेखन: विवेक रंजन अग्निहोत्री

Latest News