विज्ञापन

War 2 टीज़र ने फैंस को किया दीवाना, NTR के बर्थडे पर मिला जबरदस्त तोहफा!

जूनियर NTR के जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ वॉर 2 का टीज़र, इंटरनेट पर मचाया धमाल। जूनियर NTR के फैंस को जिस सरप्राइज़ का इंतज़ार था, वो आज पूरा हो गया।

- विज्ञापन -

एंटरटेनमेंट डेस्क: जूनियर NTR के जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ वॉर 2 का टीज़र, इंटरनेट पर मचाया धमाल। जूनियर NTR के फैंस को जिस सरप्राइज़ का इंतज़ार था, वो आज पूरा हो गया। YRF ने उनके जन्मदिन पर वॉर 2 का धमाकेदार टीज़र रिलीज़ कर दिया, जिसने आते ही इंटरनेट पर आग लगा दी। टीज़र में जबरदस्त एक्शन, तेज़ रफ्तार स्टंट्स और शानदार विजुअल्स की झलक दिखाई गई है। इसके साथ ही बैकग्राउंड म्यूज़िक भी इतना पावरफुल है कि रोंगटे खड़े कर दे। रिलीज़ होते ही कुछ ही मिनटों में टीज़र ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

वॉर 2 के टीज़र में जूनियर NTR की एंट्री ने बढ़ाया तापमान, इस बार बनेंगे विलेन। टीज़र को और ज़्यादा धमाकेदार बनाता है जूनियर NTR का जबरदस्त अवतार इस बार वो हीरो नहीं, बल्कि एक ख़तरनाक विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। YRF के स्पाई यूनिवर्स में ये उनकी पहली एंट्री है, और उन्होंने आते ही तहलका मचा दिया है। उनके सामने हैं ऋतिक रोशन, जो एक बार फिर स्टाइलिश कबीर बनकर लौटे हैं। दोनों के बीच की टक्कर फिल्म को और भी दिलचस्प बना रही है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी एक अहम भूमिका में नज़र आएंगी। वॉर 2 सिर्फ़ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि दो सुपरस्टार्स की टक्कर वाला एक मेगा शोडाउन बनकर सामने आ रहा है, जो 2025 के बड़े धमाकों में से एक होगा।

जूनियर NTR का खतरनाक लुक, तीखे एक्सप्रेशंस और ज़बरदस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस देख फैंस पहले ही फिदा हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल है, फैन पेज़ पर बर्थडे विशेज़ और टीज़र के रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है।

RRR की ग्लोबल सक्सेस और देवरा को लेकर बनी जबरदस्त एक्साइटमेंट के बाद, वॉर 2 में जूनियर एनटीआर की एंट्री ने उन्हें एक पैन-इंडिया पावरहाउस के तौर पर और मजबूत कर दिया है।फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं और ये 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है और फैंस अभी से गिनती शुरू कर चुके हैं।

Latest News