विज्ञापन

नोएडा के इस कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट की 15 गाड़ियां

Sati Polyplast Company Fire: नोएडा की एक कंपनी में सुबह भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। जहां लगभग 2:53 बजे नोएडा के फेस-2 स्थित सती पॉलीप्लास्ट कंपनी में आग लग गयी,आपको बता दें कि यह कंपनी प्लास्टिक के दाने से रैपर बनाने का काम करती है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर.

- विज्ञापन -

Sati Polyplast Company Fire: नोएडा की एक कंपनी में सुबह भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। जहां लगभग 2:53 बजे नोएडा के फेस-2 स्थित सती पॉलीप्लास्ट कंपनी में आग लग गयी,आपको बता दें कि यह कंपनी प्लास्टिक के दाने से रैपर बनाने का काम करती है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर सर्विस यूनिट की 15 गाड़ियां पहुंची। कड़ी मशक्त के बाद दमकल विभाग ने आग की लपटों कर काबू पाया।

मौके पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट की 15 गाड़ियां

बता दें फायर सर्विस की टीम ने बड़ी मेहनत और तत्परता से आग को पूरी तरह से बुझा दिया, जिससे कंपनी और आसपास की तीन अन्य कंपनियों को कोई जान या माल का नुकसान नहीं हुआ।

राहत की बात यह रही कि घटना में कोई भी कर्मचारी फंसा नहीं था। इस संबंध में चीफ फायर प्रदीप चौबे ने बताया कि सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद, करीब 3:00 बजे, फायर सर्विस यूनिट ने अपनी कार्रवाई शुरू की।

चार से पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू

उन्होंने कहा, ‘हमने पहले दो गाड़ियां भेजी, फिर गाजियाबाद से भी दो गाड़ियां बुलाई। कुल मिलाकर 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और चार से पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया। हालांकि, कंपनी की ओर से सूचना देर से मिलने के कारण आग पूरी कंपनी में फैल गई थी। अच्छी बात यह है कि हम आसपास की फैक्ट्रियों को बचाने में सफल रहे हैं। फिलहाल, कूलिंग का काम चल रहा है।‘

आग के कारणों की जांच शुरू

इस घटना के बाद, स्थानीय प्रशासन ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक, आग बाहर से ही फैलना शुरू हुई थी, इसलिए कंपनी में मौजूद सभी कर्मचारी और आसपास के लोग जल्द ही बाहर आ गए थे।

Latest News