Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mumbai Airport पर कूड़ेदान में नवजात बच्चे की लाश मिलने से हड़कंप… जांच में जुटी पुलिस

महाराष्ट्र डेस्क : मुंबई एयरपोर्ट पर एक हैरान करने वाली घटना घटी, जहां एयरपोर्ट के टॉयलेट के डस्टबिन में एक नवजात बच्चे का शव मिला। यह घटना रात करीब 10:30 बजे की है। एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने जांच के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया। सहार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बच्चे को फेंकने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।

रेलवे स्टेशन पर भी मिला नवजात का शव

आपको बता दें कि इससे पहले, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ने वाले ‘कपलर’ पर एक नवजात शिशु का शव मिला था। बच्चे का शरीर खून से सना हुआ था, लेकिन उस पर कोई बाहरी चोट नहीं थी। पुलिस का कहना था कि यह नवजात बच्चे को जन्म के तुरंत बाद ही फेंका गया था। पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अब पुलिस ने दोनों मामलों की गहन जांच शुरू कर दी है और बच्चों को फेंकने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version