कोच्चि: केरल में 36 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी में लिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान फयास फवाद (21) और असिमुल मुजासिन (21) के रूप में हुई है, जो मलप्पुरम के कोट्टाकल के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि जांच के तहत रविवार को कोट्टाकल में ये गिरफ्तारियां की गईं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ‘डिजिटल अरेस्ट’ के जरिये की गई ठगी में लिप्त अन्य संदिग्धों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए जांच जारी है।
एर्णाकुलम टाउन साउथ पुलिस थाने की एक टीम द्वारा इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।