Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी नौटंकी सिंह गिरफ्तार

छपरा: बिहार में सारण जिला पुलिस ने कुख्यात इनामी अपराधी प्रणव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी कुख्यात वांछित अपराधी प्रणव सिंह उफऱ् नौटंकी को मुबारकपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला पुलिस और एस0ओ 0जी0- 07 टीम के संयुक्त आपरेशन में 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है।

डॉ. आशीष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ मांझी थाना में लगभग एक दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं। इस अपराधी पर सारण पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version