पठानकोटः पठानकोट नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। नगर निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल के निर्देश पर बिल्डिंग ब्रांच ने निर्माणाधीन अवैध भवनों की सूची बनानकर उनके मालिकों को नोटिस भेजने और निर्माण कार्य को बंद करवा कर वहां पर सीलिंग का काम शुरू कर दिया है।
नगर निगम की सीलिंग का ताजा मामला पुनीत मेक ओवर के पास सामने आया है। यहां पर अवैध रूप से कॉमर्साशियल परिसर का निर्माण किया जा रहा था। इस निर्माण को लेकर नगर निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल के पास शिकायत पहुंची तो उन्होंने तुरंत एक्शन के लिए बिल्डिंग ब्रांच को आदेश दिए।
बिल्डिंग ब्रांच के ATP (सहायक टॉउन प्लानर) सुखदेव विशिष्ट ने बताया कि जिस अवैध तरीके से बनाए जा रहे 3 कॉमर्शियल निर्माणों को सील किया गया है वह घुम्मण मार्किट साथ और पीछे लगते हैं। यहां पर शोरूम बनाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन अवैध निर्माणों को नगर निगम के अधिकारियों भृगु ,लविश और रमण ने सील किया उन्होंने भवन मालिकों ने निगम से पास नक्शा और निर्माण की स्वीकृति संबंधी दस्तावेज मांगे थे।
लेकिन अवैध रूप से निर्माण करने वाले किसी भी प्रकार के दस्तावेज निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को सामने पेश नहीं कर पाए। जिस पर मालिकों को नोटिस जारी कर तुरंत प्रभाव से काम बंद करने की हिदायतों के साथ-साथ नोटिस जारी कर दिया गया है। सुखदेव विशिष्ट ने कहा कि निर्माण करने वालों से नोटिस जारी कर निर्माण को लेकर सीएलयू फीस जमा करवाने के साथ-साथ भवन का नक्शा निगम से पास करवाने के लिए कहा गया है।