अमेरिका के लॉस एंजिल्स में चीनी नववर्ष समारोह के दौरान फायरिंग हो गई। इस दौरान करीब 10 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में स्थानीय समय अनुसार करीब रात 10 बजे हुई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इससे पहले शनिवार के दिन न्यू ईयर समारोह में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। मॉन्टेरी पार्क लॉस एंजिल्स काउंटी का एक शहर है, जो लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन से लगभग 7 मील (11 किमी) की दूरी पर है। इस घटना के बाद पुरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।