बोगोटा: कोलंबिया में शुक्रवार को एक शक्तिशाली भूस्खलन में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। चोको विभाग की सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कोलंबिया के उपराष्ट्रपति फ्रांसिया मार्केज़ ने प्रारंभिक रिपोर्टों का हवाला देते हुए एक्स पर कहा कि भूस्खलन चोको विभाग की राजधानी क्विब्दो और एंटिओक्विया विभाग की राजधानी मेडेलिन के बीच एक सड़क पर हुआ, जिसमें अनेक लोग और वाहन फंस गए।
राष्ट्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन इकाई (यूएनजीआरडी) ने एक बयान में कहा, घायल हुए कम से कम 35 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इस घटना को एक ‘भयानक त्रासदी’ बताया और अधिकारियों से आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा।
यूएनजीआरडी ने कहा कि कोलंबियाई एयरोस्पेस फोर्स (एफएसी) ने घायलों को ले जाने के लिए एक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया और 82 बचाव इकाइयां प्रभावित क्षेत्र में भेजी गईं।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आपदा से पहले, लगभग 50 लोग एक घर में तेज बारिश से बचने के लिए शरण ले रहे थे, जो अचानक भूस्खलन से दब गया।
यूएनजीआरडी ने कहा है कि बचाव के प्रयास जारी है और पीड़ितों की संख्या बढ़ने की आशंका है।