चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय कमेटी के तीसरा पूर्णाधिवेशन 15 से 18 जुलाई तक पेइचिंग में आयोजित हुआ। सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो ने इस पूर्णाधिवेशन की अध्यक्षता की। इस अवसर पर केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने महत्वपूर्ण भाषण दिया।
इस पूर्णाधिवेशन में केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की ओर से शी चिनफिंग से प्रस्तुत कार्य रिपोर्ट सुनी गयी और उस पर विचार-विमर्श किया गया और चौतरफा सुधार गहराने और चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण बढ़ाने पर सीपीसी केंद्रीय समेटी के प्रस्ताव पर विचार कर उसे पारित किया गया। शी चिनफिंग ने इस प्रस्ताव के मसौदे के बारे में पूर्णाधिवेशन में व्याख्यान किया।
इस पूर्णाधिवेशन की विज्ञप्ति के अनुसार चौतरफा सुधार और गहराने का आम लक्ष्य चीनी विशेषता वाली समाजवादी व्यवस्था का विकास जारी रखना और राष्ट्र-शासन व्यवस्था तथा शासन क्षमता का आधुनिकीकरण बढ़ाना है। वर्ष 2035 तक चीन में उच्च स्तरीय समाजवादी बाजार अर्थव्यवस्था पूरी तरह निर्मित होगी, चीनी विशेषता वाली समाजवादी व्यवस्था अधिक संपूर्ण होगी और आम तौर पर राष्ट्र-शासन व्यवस्था तथा शासन क्षमता का आधुनीकरण और समाजवादी आधुनिकीरण पूरा होगा, जो इस शताब्दी ते मध्य तक आधुनिक समाजवादी शक्ति का निर्माण पूरा करने के लिए ठोस आधार तैयार करेगा।
इस विज्ञप्ति में कहा गया कि वर्ष 2029 यानी चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ तक इस प्रस्ताव में निर्धारित सुधार कार्य पूरा किया जाएगा। इस पूर्णाधिवेशन में बल दिया गया कि चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलने वाला आधुनिकीकरण है और स्वतंत्र व शांतिपूर्ण कूटनीति पर कायम रहेगा।
(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)