Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अगस्त से अब तक बांग्लादेश में 23 हिंदुओ की मौत हुई, 152 मंदिरों पर हुए हमले : सरकार

नयी दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को बताया कि अगस्त से अब तक बांग्लादेश में 23 हिंदुओ की मौत होने और हिंदु  मंदिरों पर हमले की 152 घटनाएं सामने आई हैं।
विदेश राज्य मंत्री कीíत वर्धन सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी कहा कि ‘‘पिछले दो महीनों (26 नवंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक) के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओ  के खिलाफ हमलों की 76 घटनाएं हुई हैं।’’ उन्होंने अपने जवाब में कहा कि अगस्त से अब तक बांग्लादेश में 23हिंदुओ की मौत और हिंदु मंदिरों पर हमले की 152 घटनाएं हुई हैं।
मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिंदुओ  और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर ध्यान दिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है।
Exit mobile version